You are currently viewing Narzo 70 Pro 5G: बजट में शानदार डिस्प्ले और शक्तिशाली फीचर्स के साथ एक Realme का आकर्षक स्मार्टफोन
Realme Narzo 70 Pro

Narzo 70 Pro 5G: बजट में शानदार डिस्प्ले और शक्तिशाली फीचर्स के साथ एक Realme का आकर्षक स्मार्टफोन

Realme ने 19 मार्च को Narzo सीरीज़ का एक और जबरदस्त मोबाइल Narzo 70 pro 5G लॉंच कर दिया है यह फ़ोन आकर्षक कीमत पर जबरदस्त फीचर के साथ भारतीय मार्किट में लॉन्च हुआ है। Narzo 70 Pro 5G highest brightness के साथ 6.6 inch की FHD+ सुपर OLED डिस्प्ले 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। यह मोबाइल Air Gasture और Mediatek Dimensity 7050 का प्रोसेसर 50 MP का ट्रिपल कैमरा 256 GB तक का स्टोरेज देखने को मिलेगा।

Realme Narzo 70 Pro 5G
Realme Narzo 70 Pro 5G

Narzo 70 Pro 5G के खास फीचर्स ?

Narzo 70 pro में Realme ने खास फीचर्स के साथ इंडियन मार्किट में लॉन्च किया है जिससे यह मोबाइल बहुत ही चर्चा में है।इस फ़ोन में Rain water smart touch और air Gastures दो खास फीचर्स दिये है| Realme कंपनी ने दावा किया है की आप इस फ़ोन को 10 air Gastures तक control कर सकते है इस gastures से मोबाइल को बिना से छुये डिस्प्ले व एप्प्स को नेविगेट कर सकते है जैसे की app को खोलना और बंद करना , स्क्रीनशॉट लेना , स्क्रीन को स्क्रोल करना , होम पेज को नेविगेट करना और भी बहुत कुछ ऐसे खास Gasture मिलेंगे | Realme लवर्स के लिए यह Gastures इस मोबाइल को सब से अलग बनाता है |

Narzo 70 Pro 5G के Specification

Narzo 70 pro 5G के Specification के बारे करे तो बहुत ही खास रहने वाले है जिसमे 50 MP का ट्रिपल कैमरा जो sony IMX 890 ऑप्टिकल पर काम करता है साथ ही 256 GB तक का स्टोरेज , FHD+ 6.6 inch की super OLED display के साथ 5000 mAh की बैटरी जो 67W USB C Type फ़ास्ट चार्जिंग सुपोर्ट करता है। स्पेशल air Gasture और Rain water smart touch तक इस मोबाइल में देखने को मिलेगा। realme ने Glass Green and Glass gold में इस मोबाइल को लॉंच किया । Narzo 70 pro 5G फुल स्पेसिफिकेशन निचे दी गई टेबल में देखे जिसमे विस्तार से बताया गया है।

CategorySpecifications
General
Launch DateMarch 19, 2024 (Official)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIRealme UI
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 7050
CPUOcta-core (2.6 GHz, Dual-core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication6 nm
GraphicsMali-G68 MC4
RAM8 GB
Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Resolution1080×2400 px (FHD+)
Aspect Ratio20:9
Pixel Density393 ppi
Screen to Body Ratio88.15%
Bezel-less displayYes, with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness600 nits
HDR SupportHDR 10+
Refresh Rate120 Hz
Screen to Body Ratio (claimed by brand)92.65%
Design
Height162.95 mm
Width75.45 mm
Thickness7.97 mm
Weight195 grams
ColorsGlass Green, Glass Gold
WaterproofYes, Splash proof, IP54
RuggednessDust proof
Camera
Main Camera SetupTriple
Main Camera Resolution50 MP (Wide), 8 MP (Ultra-wide), 2 MP (Macro)
Front Camera Resolution16 MP
Battery
Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
Quick ChargingSuper VOOC, 67W: 50% in 19 minutes
Storage
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryNo
Network & Connectivity
SIM SlotsDual SIM, GSM+GSM
SIM SizeNano
Network Support5G (Supported in India), 4G, 3G, 2G
VoLTEYes
Wi-FiWi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 6GHz
Bluetoothv5.2
GPSScreen-to-Body Ratio
USB ConnectivityMass storage device, USB charging
Multimedia
Stereo SpeakersYes
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Sensors
Fingerprint SensorYes, Optical, On-screen
Other SensorsLight, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Narzo 70 pro 5G

Samsung Galaxy A35 का प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन के लिये यहाँ देखे

Camara

Narzo 70 Pro 5G में प्राइमरी 50 MP का ट्रिपल कैमरा जो Sony IMX890 सेंसर पर काम करता है 30 fps तक वीडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है , कमरे में पोर्ट्रेट मोड ,डिजिटल ज़ूम ,टच फोकस फेस डिटेक्शन जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स दिए जिनका इस्तेमाल कर के आकर्षक फोटे कपटुए कर पाओगे। इस फ़ोन में सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा दिया है |

Narzo 70 pro 5G 
Realme Narzo 70 pro 5G
Narzo 70 pro 5G

Display

Realme Narzo 70 Pro में बेहद आकर्षक बनाने के लिए 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 394 PPI के साथ, 120Hz रिफ्रेश रेट , 2000निट्स तक की चमक ,इस डिस्प्ले को धूप में भी आसानी से पढ़ा जा सकता है, यूज़र्स को कम बजट के इस मोबाइल में बहेतरीन डिस्प्ले अनुभव मिलने वाला है।

Processor And Storage

Narzo 70 Pro को MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट जो एक 6-नैनोमीटरकाम करता है। 2.6 GHz की हाई स्पीड पर काम करता है,उपयोगकर्ता इस फ़ोन में तेजी गति और सहज मल्टीटास्किंग का आनंद ले सकते हैं। 5G तकनीक कि सहायता से उन्हें लाइटनिंग-फास्ट कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे स्ट्रीमिंग, गेमिंग, और ब्राउज़िंग को आसानी से हाई स्पीड से किया जा सकता है।

Narzo 70 pro में स्टोरेज की चिंता नहीं होगी, क्योंकि इसमें आपको 8जीबी रैम और 256जीबी तक का स्टोरेज मिलता है।इतना स्टोरेज मिलने पर फोटो, वीडियो, या ऐप्स को इंस्टॉल करना करने के लिए स्टोरेज की चिंता नहीं होगी। इसके अलावा, उपयोगकर्ताओं को 8GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है, जिससे अपने उपयोग के हिसाब से दोगुना तक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A५5 का प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन के लिये यहाँ देखे

Battery And Charging

Realme ने Narzo 70 Pro में 5000 MAh की बैटरी दी है , जो C टाइप का चार्जर, 67W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो 40-50 मिनट में मोबाइल को फुल चार्ज करता है |

Narzo 70 pro 5g Price in india

Narzo 70 Pro की पहली सेल पर Realme और Amazon वेबसाइट पर टॉप वेरिएंट पर 2000 रु तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। realme ने इस मोबाइल को मिड रेंज में रखा है 8GB +128GB की 19999 रु , 8GB +256GB की 21999 रु रखी है जिसकी पहली सेल 22 मार्च को शुरू होगी। ज्यादा डिस्कौट लेने के लिए Realme की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।